मेडिकल लाइन में भ्रष्टाचार को बंद करवाने की मांग
Shahjahnpur News - भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पतालों में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य बीमा में...

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पतालों में गड़बड़ी करने को प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में प्रदर्शन किया। तथा इसके बाद प्रधानमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड अनिवार्य कराने, हेल्थ इंक्यूरेंस कार्ड पर हों रहे भ्रष्टाचार को बंद करवाने, निजी हॉस्पिटल द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर पर रोक लगाने, आईसीयू में हो रही लूट हो बंद करने व मेडिकल लोन में चल रहे अन्य भ्रष्टाचारों व गरीबों, किसानों पर हो रहे अत्याचार जैसे अन्य मुद्दों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भारत सिंह यादव, संजय मिश्र, संतोष कुमार, अवनीश कुमार, नर्बेश कुमार, सोनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।