Business Leader Hemendra Garg Shot Dead in Govind Nagar Investigation Underway मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र की गोली मारकर हत्या, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBusiness Leader Hemendra Garg Shot Dead in Govind Nagar Investigation Underway

मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र की गोली मारकर हत्या

Mathura News - गोविंद नगर क्षेत्र में व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मंदिर से लौटते समय हमलावरों द्वारा घेर लिए गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 24 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र की गोली मारकर हत्या

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आकाशवाणी के समीप व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की बुधवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गायत्री विहार निवासी व्यापारी नेता हेमेंद्र कुमार गर्ग रात करीब 10:30 बजे मोक्ष धाम के निकट स्थित एक मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से हेमेंद्र कुमार गर्ग वहीं पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। आस पड़ोस के लोग भी वहां एकत्र हो गए। हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस उन्हें अभी तक नहीं पकड़ सकी है। जानकारी के अनुसार हेमेंद्र कुमार गर्ग ने गत दिनों मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित एक जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत की थी।

उन्होंने इस बारे में नगर विकास मंत्री को पत्र भी भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अवैध निर्माण की शिकायत उन्होंने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में कई बार की है लेकिन प्राधिकरण अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अवैध निर्माण को नहीं रुकवाया जा रहा। अभी यह ज्ञात नहीं हुआ है कि इस शिकायत से उनकी हत्या का संबंध है या नहीं। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

चौकी प्रभारी अरुण त्यागी ने बताया कि हेमेंद्र गर्ग नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन करके पैदल लौट रहे थे। तभी उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की जानकारी जुटा रही है। वहीं इस मामले में गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह का कहना है कि इस बारे में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।