Congress Prepares for Bihar Assembly Elections Engages with Various Social Groups जन आकांक्षा के आधार पर कांग्रेस तैयार करेगी घोषणा पत्र : दुबे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress Prepares for Bihar Assembly Elections Engages with Various Social Groups

जन आकांक्षा के आधार पर कांग्रेस तैयार करेगी घोषणा पत्र : दुबे

कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दुबे ने मुजफ्फरपुर में संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से बातचीत की और बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
जन आकांक्षा के आधार पर कांग्रेस तैयार करेगी घोषणा पत्र : दुबे

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दुबे बुधवार को छाता चौक स्थित जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिला संगठनों, प्रमुख किसानों के अलावा असंगठित क्षेत्र में काम करनेवालों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इन लोगों से इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनावों में बन सकनेवाले मुद्दों पर चर्चा की।

राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कि कांग्रेस विस चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है। इसके लिए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी जा रही है, ताकि उसे अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर सके। इसके लिए पार्टी नेता पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी जीविका दीदी, आशा व आगनबाड़ी कार्यकर्ता, किसानों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, शिक्षक, छात्र, महिला समूह, दलित-पिछड़ा संगठन, ऑटो चालकों के अलावा अन्य लोगों से भी मिल रहे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में जनता की सुनकर अपना घोषणापत्र तैयार करेगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, विश्वजीत, सकरा विस से पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, कृपाशंकर शाही, लोकक्रांति यादव, जिला प्रवक्ता समीर कुमार, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, महताब आलम सिद्दकी, सुरेश शर्मा नीरज, केदार पटेल, अब्दुल वारिस सद्दाम, आशुतोष सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।