Focus on 100 Student Attendance in Itawa Schools - Principal Rewards Announced विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत हाजिरी करें सुनिश्चित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFocus on 100 Student Attendance in Itawa Schools - Principal Rewards Announced

विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत हाजिरी करें सुनिश्चित

Etawah-auraiya News - इटावा में एक समीक्षा बैठक में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो नवीन नामांकन में टॉप तीन विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 24 April 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत हाजिरी करें सुनिश्चित

इटावा , संवाददाता। छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया है। यह भी कहा गया है कि नवीन नामांकन वाले टॉप थ्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक बीआरसी मामन में हुई।जिसमें छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करें।स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक कर शत प्रतिशत नामांकन करने को कहा। सबसे अधिक नवीन नामांकन वाले टॉप तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर में कोई कमी हो तो उनको कंपोजिट ग्रांट या ग्राम पंचायत के सहयोग से पूरा करने के निर्देश दिए।समय सारणी बनाकर उसके अनुसार शिक्षण कार्य करने को कहा।स्कूल रेडिनेश की गतिविधियां निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कराई जाए।डीबीटी ऐप पर पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए।पुस्तकों का वितरण कर उसकी फोटोग्राफ ग्रुप पर भेजने की निर्देश दिए। यू डायस का कार्य पूर्ण करने को कहा। एआरपी अश्वनी यादव ने एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की।बैठक में दीक्षा ऐप,निपुण लक्ष्य ऐप, डोर टू डोर संपर्क एमडीएम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई,संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने किया।इस मौके पर एआरपी प्रियंका गुप्ता,संकुल शिक्षक देवेश त्रिवेदी,राधाकृष्ण,विकास यादव, राजकुमार कई प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।