palazzo salwar mohri ideas 7 latest trendy design bottom wear images सलवार और पलाजो की ये डिजाइन स्टिच करवा लें, हर कुर्ती पर दिखेगा खूबसूरत
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसलवार और पलाजो की ये डिजाइन स्टिच करवा लें, हर कुर्ती पर दिखेगा खूबसूरत

सलवार और पलाजो की ये डिजाइन स्टिच करवा लें, हर कुर्ती पर दिखेगा खूबसूरत

Palazzo salwar design: शार्ट या लांग, कैसी भी लेंथ की कुर्ती सिलवा रही हों साथ में इन ब्यूटीफुल सलवार और पलाजो की मोहरी डिजाइन को जरूर देख लें। जो आपके सूट के लुक को बढ़ा देगी।

AparajitaThu, 24 April 2025 01:15 PM
1/8

लेटेस्ट बॉटम वियर डिजाइन

कुर्ती के साथ कौन सा बॉटम वियर बनवाएं? अगर ये सोचकर कंफ्यूज हैं तो यहां पर देख लें सलवार और पलाजो की ब्यूटीफुल 7 डिजाइन। जिन्हें आप किसी भी शार्ट या लांग लेंथ कुर्ती के साथ बनवाकर पहन सकती हैं। ये ना केवल पूरे कुर्ती के लुक को खूबसूरत बनाएगा बल्कि गर्मियों में कंफर्टेबल भी रहेगा। तो सूट स्टिच करवाने से पहले इन डिजाइन को जरूर सेव कर लें।

2/8

बो डिजाइन

सलवार का ट्रेंड वापस से लौट रहा है लेकिन सिंपल सलवार बनवाकर लुक को बोरिंग बनाने की बजाय कुछ ट्रेंडी डिजाइन ट्राई करें। साइड कट के साथ मोहरी के पास लगा बो सलवार को बिल्कुल हटके डिजाइन देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

लैस डिटेलिंग पलाजो

वैसे तो पलाजो का ट्रेंड धीरे-धीरे खत्म हो रहा लेकिन गर्मियों में अगर आप पलाजो स्टिच करवा रही हैं तो साइड में इस तरह लैस को ऐड करवाएं। ये आपके सिंपल कॉटन के कुर्ते को ना केवल क्लासी लुक देगा बल्कि हर कोई पलाजो डिजाइन की तारीफ करते नहीं थकेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/8

डबल मोहरी सलवार

सलवार को थोड़ा कंफी और स्टाइलिश दोनों लुक देना चाहती हैं तो इस तरह मोहरी पर डबल स्टिच करवाएं। जिससे कफ डिजाइन के साथ छोटी प्लीट्स बनकर रेडी हो और अट्रैक्टिव दिखे। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

सलवार में बनवाएं प्लीट्स

अगर आपक सिंपल सलवार पहनना चाहती हैं लेकिन ट्रेंड के हिसाब से स्टिच करवा रहीं तो सलवार की मोहरी के आसपास प्लीट्स डलवाकर स्टिच करवाएं। इससे प्लेन सलवार डिजाइनर दिखने लगेगा और गर्मियों में कंफर्टेबल लुक भी मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

जिगजैग मोहरी

कुर्ते के साथ सबसे ज्यादा कंफर्टेबल सलवार लगता है लेकिन इसे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की जिगजैग पैटर्न की मोहरी सिलवा लें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/8

एंब्रायडरी मोहरी

सलवारी की मोहरी को पतला कर उस पर हैवी एंब्रायडरी को जरूर जोड़ें। जिससे कुर्ती की खूबसूरती बढ़े और लेटेस्ट लुक दिखे। ( इमेज क्रेडिट- madam.boutique/instagram)

8/8

फ्रंट प्लीट्स विद वर्क

सलवार को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो फ्रंट से मोहरी के पास प्लीट्स दें और साथ ही एंब्रायडरी को फ्रंट में ले आएं। जिससे डिजाइनर सलावर नजर आए। ( इमेज क्रेडिट madam.boutique/instagram)