यातायात नियमों की अनदेखी पर 13 ई-रिक्शा जब्त
Ghazipur News - गाज़ीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। गुरुवार को 13 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिनमें से कुछ के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे।...

गाजीपुर। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर यातयात नियमों का पालन नहीं करने के साथ ही निर्धारित रूट पर नहीं चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने 13 अवैध ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए वाहनों पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी, या तो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान नियम विरुद्ध कोई भी ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चल सकेगा। वहीं ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा के सत्यापन का कार्य जारी है। इनके वाहनों के रूट का निर्धारण किया जा रहा है। जिससे जाम से छुटकारा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।