After the Pahalgam terror attack Kashmiris are being targeted in the country Valley leaders allege पहलगाम हमले के बाद देश में कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना? घाटी के नेताओं का आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़After the Pahalgam terror attack Kashmiris are being targeted in the country Valley leaders allege

पहलगाम हमले के बाद देश में कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना? घाटी के नेताओं का आरोप

Pahalgam terror attack updates: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर का गु्स्सा उबाल पर है। ऐसे में घाटी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि भारत के अन्य राज्यों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों के साथ उत्पीड़न और गलत व्यवहार हो रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद देश में कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना? घाटी के नेताओं का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा उबाल पर है। लोग सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में घाटी के कई नेताओं और एक छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद देश भर में कश्मीरी छात्रों और कश्मीरियों के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनके साथ मारपीट हो रही है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यहां तक की उन्हें धमकी भरे फोन कॉल भी किए जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की सत्ता धारी पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और हंदवाडा के विधायक सज्जाद लोन ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा,"देश भर में कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को परेशान किया गया है, उन्हें पीटा गया है और यहां तक कि उन्हें अपने आवासीय परिसर भी खाली करने के लिए कहा गया है।" लोन ने केंद्र सरकार से कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने भी गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि उसे देश भर से कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाकर किए जा रहे उत्पीड़न और धमकी भरे कॉल्स की रिपोर्ट मिली है। जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। इस शोक की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हुए हैं। मैंने उनसे विभिन्न राज्यों में रहने वाले कश्मीरी छात्रों और कश्मीरी व्यापारियों को खुलेआम धमकाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर सरकार ने लगाई रोक
ये भी पढ़ें:अचानक क्यों मिसाइल टेस्ट करने लगा पाक? कैसे पहलगाम के कत्ल-ए-आम से जुड़े तार

कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को लेकर राज्य के नेताओं द्वारा जताई जा रही चिंता पर मुख्यमंत्री उमर अब्दु्ल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर प्रशासन उन सभी राज्यों की सरकारों के साथ संपर्क में हैं, जहां से यह रिपोर्ट्स आ रही हैं। मैंने इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क किया है और उनसे अनुरोध किया है कि वह इस मामले पर अतिरिक्त सावधानी बरतें।"