सन सेंसिटिव होती है ड्राई स्किन, बचाव के लिए आजमाएं सनस्क्रीन के ये बेस्ट विकल्प best sunscreen for dry skin., लाइफस्टाइल - Hindustan

सन सेंसिटिव होती है ड्राई स्किन, बचाव के लिए आजमाएं सनस्क्रीन के ये बेस्ट विकल्प

कई ऐसे सनस्क्रीन विकल्प हैं, जिन्हें खासकर ड्राई स्किन के लिए तैयार किया गया है। जो न केवल सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव में मदद करते हैं, बल्कि त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखते हैं।

Anjali Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ड्राई स्किन वालों की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है और काफी खींची-खींची महसूस होती है। ऐसे में उन्हें मॉइश्चराइजर के अलावा अपनी स्किन पर कुछ भी लगाने का मन नहीं करता। हालांकि, ड्राई स्किन सन सेंसिटिव होती है, और सूरज की हानिकारक किरणें इन्हें फौरन प्रभावित कर सकती हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर जलन, रेडनेस और इरिटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए ड्राई स्किन वालों के लिए सनस्क्रीन अप्लाई करना बहुत जरूरी है। कई ऐसे सनस्क्रीन विकल्प हैं, जिन्हें खासकर ड्राई स्किन के लिए तैयार किया गया है। जो न केवल सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव में मदद करते हैं, बल्कि त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखते हैं। अगर आपकी स्किन भी ड्राई है और आप अपने लिए सनस्क्रीन सेलेक्ट करने को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, इन्हें जरूर ट्राई करें (sunscreen for dry skin)।

सन सेंसिटिव होती है ड्राई स्किन, बचाव के लिए आजमाएं सनस्क्रीन के ये बेस्ट विकल्प
Loading Suggestions...

1. WOW SKIN SCIENCE Sunscreen Gel For Dry Skin SPF 55 PA++++ - 50ml

Loading Suggestions...

WOW skin science सनस्क्रीन गेल को खास कर ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है। ये SPF 55 PA++++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा में अंदर तक अवशोषित हो जाती है, और स्किन को हाइड्रेटेड रहने में मदद करती है। इसमें मौजूद एलोवेरा जेल की मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी स्किन को अंदर से मॉइश्चर प्रदान करती है और ड्राइनेस को रोकती हैं।

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 55 PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
एलोवेरा जेल
स्किन टाइप
ड्राई, कॉम्बिनेशन

FIXDERMA शैडो सनस्क्रीन SPF 50+ PA+++ के साथ त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करने के साथ-साथ ये ब्लू लाइट से होने वाले स्किन डैमेज को भी रोकती है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसका लाइटवेट फार्मूला त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है और त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करता है। इसमें नीम की गुणवत्ता पाई जाती है, जो त्वचा को शांत रखती है।

 

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 50+ PA+++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
नीम
स्किन टाइप
ड्राई, कॉम्बिनेशन

The Derma co. सनस्क्रीन में ह्वालूरॉनिक एसिड है, जो त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान कर इन्हें अंदर से मॉइश्चराइज रखता है। ये सनस्क्रीन ड्राई, ऑयली और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए प्रभावी मानी जाती है। SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन फैक्टर के साथ यह सूरज की किरणों के नुकसान को त्वचा से रिफ्लेक्ट कर देती हैं, जिससे सनबर्न, टैनिंग और स्किन कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। यह नियमित इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
50 PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
1% ह्वालूरॉनिक एसिड
स्किन टाइप
ड्राई, ऑयली और एक्ने प्रॉन स्किन

4. Minimalist Summer Combo for Dry Skin

Loading Suggestions...

Minimalist ड्राई स्किन कॉम्बो में आपको एक एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता से भरपूर SPF 60 PA++++ सनस्क्रीन, मारुला ऑयल मॉइश्चराइजर और 5% एक्सपोरिन बूस्टर फेस वॉश उपलब्ध मिलेगा। यह तीनों ही प्रोडक्ट ड्राई स्किन के लिए कमाल कर सकते हैं। इनमें ह्वालूरॉनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो सन डैमेज से प्रोटेक्शन देने के साथ ही आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज रखते हैं।

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 60 PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
ह्वालूरॉनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट
स्किन टाइप
ड्राई

Neutrogena सनस्क्रीन SPF 50+ PA++++ प्रोटेक्शन फैक्टर के साथ त्वचा पर सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव को ब्लॉक कर देती है और त्वचा को स्क्रीन से निकलने वाले ब्लू लाइट से भी प्रोटेक्शन देती है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो इसमें मौजूद ग्लिसरीन उन्हें मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रहने में मदद करती हैं। यह ड्राई स्किन से लेकर कांबिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त है। ये नियमित इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी।

 

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 50+ PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
ग्लिसरीन
स्किन टाइप
ड्राई और कांबिनेशन

Plum की 2% नियासिनामाइड सनस्क्रीन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर ये ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। SPF 50+ PA++++ प्रोटेक्शन फैक्टर की साथ ये सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सनलाइट में प्रोटेक्ट करती है और लैपटॉप एवं मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त निकालने वाले ब्लू लाइट रेडिएशन से भी प्रोटेक्ट करती है। इसका नॉन स्टिकी लाइटवेट फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है, और राइस वॉटर की गुणवत्ता त्वचा को नमी प्रदान करती है।

 

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 50+ PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
2% नियासिनामाइड और राइस वॉटर
स्किन टाइप
ड्राई और कॉम्बिनेशन

Hyphen कि इस सनस्क्रीन से त्वचा को SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन प्राप्त होता है। वहीं इसके साथ ही आपको SPF 30 युक्त लिपस्क्रीन भी मिल जाता है, जो आपकी त्वचा के साथ-साथ होठों को भी सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करने में मदद करेंगे। इस सनस्क्रीन का लाइट वेट फॉर्मूला और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी त्वचा में आसानी से अवशोषित होकर उन्हें लंबे समय तक मॉइश्चराइज रहने में मदद करती हैं। आप इसे अपनी नियमित इस्तेमाल का हिस्सा बन सकती हैं।

 

Specifications

प्रोटेक्शन फैक्टर
SPF 50 PA++++
एक्टिव इंग्रीडिएंट
नियासिनामाइड
स्किन टाइप
नार्मल, ड्राई और कॉम्बिनेशन

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।