Annual SRNMCON-2025 Conference on Kidney Health in Bihar with 200 Specialists एसआरएनएमकॉन-2025 में जुटेंगे 200 से अधिक किडनी रोग विशेषज्ञ, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAnnual SRNMCON-2025 Conference on Kidney Health in Bihar with 200 Specialists

एसआरएनएमकॉन-2025 में जुटेंगे 200 से अधिक किडनी रोग विशेषज्ञ

बिहार नेफ्रोलॉजी फोरम और होप किडनी फाउंडेशन द्वारा 'एसआरएनएमकॉन-2025' सम्मेलन 26 अप्रैल से होगा। इसमें 200 से अधिक किडनी रोग विशेषज्ञ और डायटिशियन भाग लेंगे। उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
एसआरएनएमकॉन-2025 में जुटेंगे 200 से अधिक किडनी रोग विशेषज्ञ

बिहार नेफ्रोलॉजी फोरम और होप किडनी फाउंडेशन की ओर से सोसाइटी ऑफ़ रीनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबोलिज्म का वार्षिक सम्मेलन ‘एसआरएनएमकॉन-2025 शनिवार, 26 अप्रैल से होगा। दो दिवसीय सम्मेलन में 200 से अधिक किडनी रोग विशेषज्ञ और डायटिशियन शामिल होंगे। उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। यह जानकारी वरीय किडनी रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पहली बार बिहार में यह कार्यक्रम हो रहा है। सम्मेलन के वैज्ञानिक सत्र में 40 से अधिक विशेषज्ञों के द्वारा क्रोनिक किडनी रोग, डायलिसिस, किडनी प्रत्यारोपण, पोषण, योग-व्यायाम के महत्व आदि विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही पोषण मूल्यांकन, आहार प्रबंधन, बच्चों में नेफ्रोटिक सिंड्रोम, कीटो-एनालॉग थेरेपी आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित होगी। इसका उद्देश्य किडनी रोग के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके इलाज की नई विधि, शोध से युवा चिकित्सकों को अवगत कराना है। मौके पर होप किडनी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) ओम कुमार, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रीत पाल सिंह, डॉ. शशि कुमार, डॉ. प्रेम शंकर पटेल भी उपस्थित थे। डॉ. हेमंत ने बताया कि इस सम्मेलन का विषय “पोषण के माध्यम से गुर्दा स्वास्थ्य में परिवर्तन” है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।