पीजी में बढ़ेंगी 10 प्रतिशत सीटें, नये सत्र से होगा लागू
मुजफ्फरपुर, बीआरएबीयू में पीजी के सात विषयों में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएंगी। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। जूलॉजी, कॉमर्स, हिन्दी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, राजनीति विज्ञान और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी के सात विषयों में दस प्रतिशत सीटें बढ़ेंगी। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिन विषयों में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाई जायेंगी, उनमें जूलॉजी, कॉमर्स, हिन्दी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, राजनीति विज्ञान और गणित शामिल हैं।
डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि अगले सत्र से यह सीटें इन विषयों में बढ़ेंगी। अगले सत्र से पीजी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। नामांकन समिति की बैठक में स्नातक में भी दाखिला प्रवेश परीक्षा से लेने की बात कही गई, लेकिन सदस्यों ने कहा कि इसपर अगले साल से विचार किया जायेगा।
बैठक में तय किया गया कि स्नातक में सीटें बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा। यह कमेटी देखेगी कि किस कॉलेज को कितनी सीटों की जरूरत है। पहले अंगीभूत कॉलेजों में सीट बढ़ाई जायेगी और उसके बाद सम्बद्ध कॉलेजों की सीट बढ़ाई जायेगी। बैठक में स्नातक में कोटे के तहत होने वाले दाखिले पर भी चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि दाखिले से पहले कोटे में कितनी सीट है यह तय हो जायेगी। इसकी संख्या विवि को कॉलेज की तरफ से भेज दी जायेगी। कुछ सदस्यों ने ऑनस्पॉट एडमिशन बंद करने की भी बात कही। एक सदस्य ने कहा कि जो छात्र कक्षा नहीं करें, उनका नाम काट दिया जाये। अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया। बैठक में तय किया गया कि कक्षा के लिए सभी कॉलेज और विभागों में सख्ती बरती जायेगी। बैठक में प्रो. ममता रानी, प्रो. सतीश कुमार राय, प्रो. शिवानंद सिंह, प्रो. वीएस राय, प्रो. संजय कुमार, प्रो टीके डे आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।