पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश, वारंट रिकांड कराए
Moradabad News - गुरुवार को पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी केस में अदालत में हाजिर हुईं। मुरादाबाद में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 2019 में हुए इस मामले में आजम खान और कई सपा नेता आरोपी हैं। जयाप्रदा ने...

गुरुवार को अभद्र टिप्पणी केस में पूर्व सांसद जयाप्रदा हाजिर हुई। अदालत में पहुंचकर जयाप्रदा के वारंट रिकांड कराएं। इसके बाद अदालत में केस से संबंधित अभियोजन और बचाव पक्ष में जिरह शुरू हुईं। मुरादाबाद में एमपी-एमएलए कोर्ट में अश्लील टिप्पणी मामले की सुनवाई चल रहीं हैं। 2019 में हुए इस मामले में पूर्व सांसद आजम खां समेत कई सपा नेता आरोपी हैं। केस में पीड़िता जयाप्रदा के बयान होने हैं। लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने और भाई के निधन से जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। इससे पहले अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए। आज जयाप्रदा एमपी-एमएलए एसीजेएम प्रथम कोर्ट में हाजिर हुई। वारंट रिकाँल कराए।
विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई का कहना है कि अदालत में बयान पर जिरह
होगी। पीड़िता की और से अधिवक्ता वैभव अग्रवाल और अभिषेक भटनागर भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।