डुमरियागंज में बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता त्रस्त
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था खराब हो गई है। भीषण गर्मी के बीच, लोग घंटों बिजली के बिना परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि अघोषित कटौती और बार-बार बिजली की आंख-मिचौली...

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बेहतर आपूर्ति के दावों के बीच इन दिनों डुमरियागंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई है। भीषण गर्मी व तपन के बीच बिजली की आंख मिचोली लोगों पर भारी पड़ रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है।
डुमरियागंज क्षेत्र के बैदौला, रीवा, तिलगड़िया, खानतारा आदि स्थानों पर स्थित विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित गांवों व नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदतर हो गई है। घंटे-घंटे के अंतराल पर आपूर्ति बंद व एक-एक घंटे तक आपूर्ति ठप हो जा रही है। उपभोक्ता दिनेश शुक्ल, अहमद वहीद, धर्मेंद्र पाण्डेय, अब्दुर्रहमान, विजयपाल, बलराम, इंतजार हैदर, अवधेश आदि का कहना है कि आवश्यकता के अनुरूप बिजली नहीं मिल पा रही है। अघोषित कटौती से तपन भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति के दौरान दर्जनों बार बिजली आती-जाती रहती है। लगातार एक-दो घंटे तक आपूर्ति ठप रहती है। मामूली गड़बड़ी ठीक होने में काफी समय लग जाता है।
लोकल फाल्ट की वजह से कभी-कभी बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जाती है। त्वरित रूप से फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति संचालित कर दी जाती है।
बबलू चौधरी, एसडीओ विद्युत, डुमरियागंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।