आतंकी हमला कायरतापूर्ण, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई : पंकज
Maharajganj News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से हर किसी में आक्रोश है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इसे कायरतापूर्ण और निंदनीय बताया। गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी इस...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हर किसी में आक्रोश है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इस घटना को कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय करार देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर जो आतंकवादी हमला हुआ है, वह बेहद कायरतापूर्ण घटना है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और शांति को चुनौती देने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह स्वयं जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़ दी है और वापस लौट आए हैं, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और हमले में शामिल आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।