पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला कायराना वारदात
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना को लेकर हर तरफ आक्रोश ही आक्रोश है। जपनदवासियों में काफी नाराजगी है। हर तरफ बस यही चर्चा हो रही है कि आखिर इन पर्यटकों का क्या दोष रहा। इतना ही नहीं जब धर्म पूछकर लोगों को उनके परिजनों के सामने गोलियों से भून दिया गया यह तो अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है। सभी लोग यही कह रहे हे कि यदि भारत के 26 लोगों की जान गई है तो हजारों आतंकियों की जान जाए। आतंकियों समेत उनके आकाओं को जमींदोज कर दे तब इस घटना में मरने वालों की आत्मा को शांति मिलेगी।
इस घटना को लेकर लोगों से बात हुई तो उनका आक्रोश छलक पड़ा। पिंकू का कहना है कि जान का बदला तो जान ही है। सेना को आदेश देकर आतंकियों के सरपरस्त देश को साफ कर देना चाहिए। इस तरह की हरकत हम लोग कब तक सहते रहेंगे। नन्हे का कहना है कि सेना को यदि आदेश मिल जाय तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। हमारे देश की सेना हम सभी की रक्षा करने करने के लिए जान की बाजी लगा देती है लेकिन जिस तरह से कश्मीर में यह आतंकी हमला हुआ यह तो बहुत ही घिनौना भरा काम है। हमारे देश के 26 की जान गई है तो पाकिस्तान के इसके कई गुना जान जाए तो हम सभी को शांति मिलेगी। छोटूराम का कहना है कि जब हिंदू की पहचान कर उनकी हत्या की जा रही तो अब क्या बचा है। आतंकियों की यह हरकत तो रूह को कंपा देनी वाली घटना है।
मुरलीधर पाठक ने कहा कि भारत को चाहिए कि इस घटना को लेकर अब आतंकवादियों पर अंतिम प्रहार किया जाए। उनका समूल सफाया कर देना चाहिए। बस केवल भारत की सेना को आदेश मिल जाए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। जिस दिन सेना ऐसा करेगी उसी दिन देशवासियों को चैन मिलेगा। सतीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरह से छद्म युद्ध कर यह कायराना हरकत की है यह तो बुजदिलों की वारदात है। दम है तो भारत की सेना के सामने गोलीबारी करो तो इसका पूरा हिसाब मिलेगा। धर्म की पहचान करना हत्या कराना बहुत ही गलत है।
विनोद गुप्ता ने कहा कि सभी लोग परिवार के साथ गर्मी में ठंड का आनंद लेने के लिए कश्मीर गए हुए थे। क्या पता रहा कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा होगी। आतंकियों को तो गोलियों से भून देना चाहिए। यही नहीं जो लोग देश से गद्दारी कर उनको संरक्षण दे रहे हैं उनको सरेआम फांसी की सजा दी जाए। आतंकियों ने कपड़े उतरवाकर हिंदू व मुसलिम की पहचान की पत्नी के सामने ही पति को गाली मारी। यह तो अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। अब तो यही होना चाहिए धावा बोल कर खून का बदला खून से लिया जाय। प्रधानमंत्री को इस घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।