navy officer vinay narwal fake video viral on social media couple reveal truth pahalgam attack updates गम की घड़ी में ऐसा क्यों कर रहे... लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पत्नी संग फर्जी वीडियो आया, जानें- सच्चाई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़navy officer vinay narwal fake video viral on social media couple reveal truth pahalgam attack updates

गम की घड़ी में ऐसा क्यों कर रहे... लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पत्नी संग फर्जी वीडियो आया, जानें- सच्चाई

पहलगाम अटैक में आतंकियों की गोली शिकार हुए नेवी अफसर विनय नरवाल से जुड़ा एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एक कपल ने आकर इसकी सच्चाई बताई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
गम की घड़ी में ऐसा क्यों कर रहे... लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पत्नी संग फर्जी वीडियो आया, जानें- सच्चाई

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों के हाथों शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आखिरी वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में यह उनका आखिरी वीडियो है, लेकिन अब एक कपल ने सामने आकर इस वीडियो की सच्चाई बताई है, बताया कि यह फर्जी वीडियो है।

सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया गया। लेकिन यह उनका नहीं है। विनय के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने गलत दावे के साथ इसे वायरल करने पर आपत्ति जताई है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कपल यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वीडियो जारी कर कहा है कि यह वीडियो उनका है। उन्होंने यूजर्स से गुजारिश की है कि हम भी लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी पत्नी के प्रति संवेदना रखते हैं, लेकिन हमारे वीडियो को उनका बताकर न फैलाएं।

हम जिंदा हैं, प्लीज ऐसा मत करो

यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वीडियो जारी कर कहा कि दोस्तो, हम लोग जिंदा हैं, क्योंकि उस इंसिडेंट पर हम वहां मौजूद नहीं थे। पता नहीं कहां से सारी मीडिया ने हमारी वीडियो शेयर कर दी है। यह नेवी ऑफिसर और उनकी पत्नी का पहलगाम का वीडियो नहीं है। यह हमारा वीडियो है, यह कहां से वायरल हुआ, कैसे हुआ हमें नहीं मालूम, हम लोग सुबह से ज्यादा परेशान हैं। मैं और हमारी फैमिली सभी परेशान हैं। हमारी उस परिवार के साथ सहानुभूति है लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें हम हैं और जिंदा हैं। आप लोग किसी जिंदा कपल को बोल रहे हो, आरआईपी, प्लीज ऐसा मत करें।

ये भी पढ़ें:डेढ़ घंटे कोई नहीं आया, मदद नहीं मिली; विनय नरवाल की बहन बोलीं- बच सकता था भाई
ये भी पढ़ें:पहलगाम में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय को अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

सांत्वना देने आए खट्टर खुद रो पड़े

नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर आज पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नेवी अफसर विनय नरवाल के परिवार वालों से मिलने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बहुत ही दु:ख की बात है। हमारा नौजवान देश का सैनिक विनय आतंकियों का शिकार हो गया। मनोहर लाल ने कहा कि इस प्रकार की हरकत हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं। इस आतंकवादी घटना में जो भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी