Tourists scared by the terrorist attack in Pahalgam, 2500 Kashmir tour packages cancelled in UP पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहमे, यूपी में 2500 कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tourists scared by the terrorist attack in Pahalgam, 2500 Kashmir tour packages cancelled in UP

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहमे, यूपी में 2500 कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहम गए हैं। यूपी में लखनऊ के आसपास के जिलों से कश्मीर की वादियों में सैर करने वाले लगभग 2500 टूर पैकेज कैंसिल हो चुके हैं।

Deep Pandey लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।Thu, 24 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहमे, यूपी में 2500 कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पर्यटक सहम गए हैं। मंगलवार की घटना के बाद शादियों के सीजन व गर्मी की छुट्टियों में परिवार व दोस्तों संग कश्मीर की वादियों में सैर करने वाले लगभग 2500 टूर पैकेज कैंसिल हो चुके हैं। टूर एडं ट्रैवेल्स कारोबारियों के मुताबिक आतंकवादी हमले ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सीजन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हमले के बाद यूपी के पर्यटक सहम गए हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों को बुकिंग रद्द होने की लगातार कॉल मिल रही हैं।

ट्रेवल एडं ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि आंतकवादियों ने पर्यटन उद्योग पर सीधा हमला है। इससे भविष्य पर टूरिज्म पर बढ़ा खतरा और डर का माहौल बना दिया। फिलहाल जितना भी पर्यटक प्रदेश भर से कश्मीर जाने को था। अभी फिलहाल सभी टूर स्थगित किये जा चुके है। यूपी में लखनऊ सहित आसपास के जिलों से लगभग 2500 पैकेज कैंसिल हो चुके हैं। इसमें ट्रेन और निजी वाहनों से कश्मीर जाने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है।

हजरतगंज के टूर प्लानर आशीष टंडन ने बताया कि हम लगातार बुकिंग कैंसिल होने की कॉल्स रिसीव कर रहे हैं। यह पहली बार है जब इतने खुले तौर पर किसी समुदाय के पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। इससे पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की आर्थिक हालात में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस हमले के बाद से लोगों के बीच सुरक्षा की चिंता है और डर का माहौल पूरे सीजन को प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ें:शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, योगी देंगे श्रद्धांजलि

पिछले साल 25 हजार पर्यटक कश्मीर गये थे

लखनऊ से पिछले साल अप्रैल से जून के बीच लगभग 25 हजार पर्यटक कश्मीर गये थे। केंद्र सरकार की नीतियों से कश्मीर में लगातार सैलानियों का रुझान बढ़ रहा था। शादियों का सीजन और गर्मियों की छुट्टी के कारण उम्मीद थी कि इस बार आंकड़ा बढ़ेगा, लेकिन आतंकवादी घटना के कारण सभी पैकेज रद्द हो गये हैं। हजरतगंज तेज कुमार प्लाजा में टूर प्लानर विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि लखनऊ से ज्यादातर लोग कश्मीर, पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, अनंतनाग आदि जगहों पर सैर की योजना बनाते हैं, लेकिन आतंकवादी हादसे के बाद लोग अपने प्लान स्थगित कर रहे हैं। टूर प्लानर आनंद प्रकाश ने बताया कि मई और जून के लिए जिन लोगों ने बुकिंग करवाई थी। ज्यादातर लोग कैसिंल करवा चुके हैं। हालांकि, जो आधिकारिक कार्यों से जाने वाले हैं, वे यात्रा कर रहे हैं।