thief caught from mithila express in loko pilot uniform किस दिन किस ट्रेन में करनी है चोरी, कागज पर लिखता था; लोको पायलट की ड्रेस में पकड़ाया चोर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़thief caught from mithila express in loko pilot uniform

किस दिन किस ट्रेन में करनी है चोरी, कागज पर लिखता था; लोको पायलट की ड्रेस में पकड़ाया चोर

मुजफ्फरपुर जिले में मिथिला एक्सप्रेस में लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ रेल पुलिस के एस्कॉर्ट दस्ते के हत्थे चढ़ गया। वह पूरी प्लानिंग करने के बाद अलग-अलग ट्रेनों में वारदात को अंजाम देता था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
किस दिन किस ट्रेन में करनी है चोरी, कागज पर लिखता था; लोको पायलट की ड्रेस में पकड़ाया चोर

बिहार में ट्रेन के अंदर चोरी करने वाले एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा गया है जो चोरी करने से पहले काफी प्लानिंग करता था। वो एक कागज पर यह नोट करता था कि किस दिन किस ट्रेन में चोरी करनी है। इसके बाद वो ट्रेन के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। मुजफ्फरपुर जिले में मिथिला एक्सप्रेस में लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ रेल पुलिस के एस्कॉर्ट दस्ते के हत्थे चढ़ गया। वह पूरी प्लानिंग करने के बाद अलग-अलग ट्रेनों में वारदात को अंजाम देता था।

तलाशी के दौरान आरोपी चोर श्रवण पासवान (पूसा, समस्तीपुर) के पास से मिले साजिश से जुड़े कागज को देखकर अधिकारी से जवान तक दंग रह गए। किसी दिन किस ट्रेन में चोरी करनी है, इसे उसने कागज पर सूचीबद्ध कर रखा था। तफ्तीश में पता चला कि वह पहले भी चोरी के केस में इलाहाबाद में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 4 जिलों में लू का येलो अलर्ट, गर्मी से राहत कब मिलेगी; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के जख्मों के बीच PM का बिहार दौरा, रेल-एयरपोर्ट और आवास की सौगात

दरअसल समस्तीपुर से ढोली के बीच मिथिला एक्सप्रेस के ए 2 बोगी में सवार यात्री प्रिंस कुमार (पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण) का बैग चोरी कर वह भाग रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट दस्ते ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर रेल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके आरोपी चोर को जेल भेज दिया गया। बहरहाल, रेल पुलिस की टीम उसके अतीत की कुंडली खंगालने के साथ ही नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें:हनुमान अराधना देखने गई लड़की से हैवानियत, गला और हाथ काटा; रेप की आशंका