Life threatening attack on UP State Information Commissioner Nadeem then shoe thrown on his head यूपी के राज्य सूचना आयुक्त पर जानलेवा हमला, गला दबाने की कोशिश, फिर सिर पर जूता फेंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Life threatening attack on UP State Information Commissioner Nadeem then shoe thrown on his head

यूपी के राज्य सूचना आयुक्त पर जानलेवा हमला, गला दबाने की कोशिश, फिर सिर पर जूता फेंका

लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में सुनवाई दौरान राज्य सूचना आयुक्त नदीम पर जानलेवा हमला हो गया। दीम का पहले गला दबाने की कोशिश की। फिर उनके ऊपर जूता फेंक कर हमला किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के राज्य सूचना आयुक्त पर जानलेवा हमला, गला दबाने की कोशिश, फिर सिर पर जूता फेंका

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में बुधवार को सुनवाई करते समय एक अपीलार्थी ने राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम का पहले गला दबाने की कोशिश की। फिर उनके ऊपर जूता फेंक कर हमला किया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने दीपक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दीपक के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई की है। पीड़ित सूचना आयुक्त ने हमलावर हुए दीपक शुक्ला के खिलाफ एसीपी विभूतिखंड को तहरीर दी है।

राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम के मुताबिक वह बुधवार को आयोग के सुनवाई कक्ष एस-7 में सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान दीपक शुक्ला बनाम राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया निवासी प्रयागराज का मामला सामने आया। इस मामले की सुनवाई के समय ही अपीलार्थी दीपक ने उनसे चिल्लाते हुए कहा कि मेरे मामले की सुनवाई ठीक से करो और आदेश उसके पक्ष में ही दे दो। मैंने उन्हें टोका तो वह हमलावर हो गया। उसने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनका गला दबाने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ तो उसने मेरे सिर पर जूता फेंक कर मारा। जूता उनके सिर से टकराकर कुर्सी के पास जा गिरा। उसने कई तरह की धमकियां दी।

इस बीच ही सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग आ गए और दीपक को पकड़ लिया। पुलिस उसे कोतवाली ले गई जहां उसके खिलाफ शांतिभंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया। सूचना आयुक्त नदीम ने तहरीर में लिखा है कि दीपक ने उनके खिलाफ कई अमर्यादित पोस्ट भी अपलोड किए हैं। वह सूचनाएं मांगने का आदी है। उसकी सैकड़ों पत्रावलियां लम्बित चल रही हैं। नदीम ने दीपक के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान व हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह का कहना है कि दीपक पर शांतिभंग करने की कार्रवाई की गई है। अभी उन तक तहरीर नहीं आई है। इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में ट्रेन पलटाने की एक हफ्ते के अंदर दूसरी साजिश की जांच शुरू, बनी कमेटी