जोगबनी में निकला गया आक्रोश मार्च
जोगबनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतकों के खिलाफ कैंडल आक्रोश मार्च निकाला। मार्च नेताजी चौक से शुरू होकर भारत-नेपाल सीमा तक गया। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ...

जोगबनी, हि.प्र.। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों की मौत के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कैंडल आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च नेताजी चौक से शुरू हुआ। मुख्य बाजार होते हुए भारत-नेपाल सीमा तक पहुंच कर समाप्त हुआ। मार्च के बाद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोग आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते रहे। इस मौके पर भानु प्रकाश राय, संजीव दास, कन्हैया साह, संतोष यादव, राकेश राणा, रंजीत झा, प्रदीप कुमार, मानव शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आक्रोश मार्च के साथ-साथ कैंडल मार्च भी निकाला गया। लोगों ने आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।