देय राशि वसूली में तेजी लाएं : उपायुक्त
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित नीलाम पत्र शाखा और कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने, बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई, और कार्यालय में कर्मचारियों की...

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित नीलाम पत्र शाखा और कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को लंबित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नीलाम पत्र कार्यालय में न्यायालय के माध्यम से बकाएदारों को सूचित करने, वसूली के लिए नोटिस जारी करने और राशि वापसी नहीं होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लंबित वादों की अद्यतन स्थिति से न्यायालय को अवगत कराने, बड़े बकाएदारों की सूची उपलब्ध कराने, समय पर पैरवी, रजिस्टर मिलान और अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने जैसे कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्टिफिकेट होल्डर द्वारा प्राप्त राशि की सूचना न्यायालय को समय से दी जाए और अधियाचना से पूर्व भौतिक सत्यापन व एड्रेस प्रूफ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाए। उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों की लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए समय पर उपस्थिति और अनिवार्य ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने को कहा। कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बिल भुगतान से जुड़ी संचिकाओं, स्टॉक रजिस्टर, सर्विस बुक एवं कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियां देखीं। उन्होंने निर्देश दिया कि पेंशन, पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट्स एवं परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही कोषागार में फायर सेफ्टी, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, साफ-सफाई और दिव्यांग व वृद्ध पेंशनधारकों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, चंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।