आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण जल्द पूरा हो
काशीपुर के ग्राम ब्रहमनगर में ग्रामीणों ने लंबे समय से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के शीघ्र पूर्ण होने की मांग की। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि पिछले पांच-छह साल से...

काशीपुर। ग्रामीणों ने ग्राम ब्रहमनगर में लंबे समय से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शीघ्र पूरा कराकर केंद्र चालू करने की मांग की। गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा कि ग्राम ब्रहमनगर, ढकिया कला में पिछले पांच-छह साल से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण चल रहा है। जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते बच्चे किराये के भवन में संचालित केंद्र में पढ़ रहे हैं। उन्होंने इतने लंबे समय से निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच कर शीघ्र निर्माण पूरा कराने की मांग की। यहां गविंद्र सिंह, मेहर चंद, उदयराज सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।