Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive in City Amid Protests शहर में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMunicipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive in City Amid Protests

शहर में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। शहर में नगर निगम ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसका मच्छी मोहल्ला चौक पर कुछ व्यापारियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 24 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
शहर में  नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

शहर में नगर निगम ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसका मच्छी मोहल्ला चौक पर कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। इसके बावजूद टीम ने किसी को भी नहीं बख्शा। कुछ लोगों का पांच पांच हजार का चालान भी किया गया। निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही सामान भी जब्त किए। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता समेत निगम के अन्य स्टाफ चार गाड़ियों से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बीटी गंज से टीम ने अभियान की शुरुआत की। टीम जिस तरह को बढ़ रही थी उससे पहले ही दुकानदार आनन फानन में अपना समान समेटते रहे, जो नहीं समेट सके निगम ने अतिक्रमण मानते हुए उनका चालान किया। टीम जैसे ही मच्छी चौक के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची यहां काफी संख्या में दुकानदार एकत्रित हो गए और अभियान का विरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।