सुपौल: मोतीपुर में बाइक की ठोकर से महिला गंभीर रूप से घायल
राघोपुर के करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत में एनएच 106 पर एक महिला मुन्नी देवी (50 वर्ष) बाइक की ठोकर से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल महिला को राघोपुर...

राघोपुर, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के एक बैंक के पास एनएच 106 पर बुधवार की शाम बाइक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई। बताया जाता है कि मोतीपुर वार्ड 13 निवासी मुन्नी देवी (50 वर्ष) अपने सड़क पार रही थी। इसी क्रम में करजाइन की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक फरार बताया जाता है। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।