समस्तीपुर-रक्सौल के बीच चोरी करता था फर्जी लोको पायलट
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर-ढोली के बीच फर्जी लोको पायलट श्रवण पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करता था, जहां पुलिसकर्मी कम होते हैं। उसे न्यायिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 10:08 PM

मुजफ्फरपुर। समस्तरपुर-ढोली के बीच स्कॉट पार्टी के हत्थे चढ़े फर्जी लोको पायलट समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या निवासी श्रवण पासवान को पुलिस ने गुरुवार को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर-रक्सौल के बीच मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में पुलिसकर्मी कम होते हैं। इस वजह से वारदात को अंजाम देना आसान होता है। इससे पहले वह इलाहाबाद में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।