अज्ञात कारणों के चलते युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक परशुराम ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के करीब एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...

लखीमपुर। थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव दामों बेहड़ निवासी विषेश्वर के 25 वर्षीय बेटे परशुराम का शव गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मक्कापुरवा और साखाबेहड़ के बीच में सड़क किनारे एक पेड़ से लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि बुधवार की दोपहर परशुराम घर से निकला था। वह कुछ परेशान रहता था। अज्ञात कारणों के चलते उसने ऐसा कदम उठा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।