Tragic Accident Priest Killed by Sand-Laden Truck in Barari Protests Erupt कटिहार: बालू लदे ट्रक ने पुजारी को कुचला, सड़क जाम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Priest Killed by Sand-Laden Truck in Barari Protests Erupt

कटिहार: बालू लदे ट्रक ने पुजारी को कुचला, सड़क जाम

बरारी के भगवती मंदिर के पुजारी रंजीत झा को बालू से लदा ट्रक कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम किया और ट्रक को जब्त कर लिया। मृतक के परिजनों को मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: बालू लदे ट्रक ने पुजारी को कुचला, सड़क जाम

बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना क्षेत्र के बरारी हाट पर भगवती मंदिर के सामने मंदिर के पुजारी को बालू से लदा ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को जब्त कर घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। गुरुबार को दिन के साढ़े 9 बजे बरारी बस्ती के निवासी स्वर्गीय घरानन्द झा के पुत्र 40 वर्षीय रंजीत झा उर्फ नाथों झा जो मंदिर से निकलकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था कि इसी क्रम में डुम्मर लक्ष्मीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार में बालू से लदा ट्रक ने धक्का मार कर कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया है।ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।मृतक रंजीत झा उर्फ नाथो झा जो कई बर्षो से मंदिर में रहकर पूजा पाठ का काम करता था।आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्णियां और डुम्मर मार्ग को जाम कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर कर प्रदर्शन किया।मौके पर बरारी थाना अध्यक्ष फुलेन्दर कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए कागजी खानापूर्ती करने हेतू थाना लाया गया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।मृतक को पांच पुत्री और एक पत्नी है।बरारी पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है।जबकि कई ग्रामीणो ने कहा है कि अतिक्रम होने के कारण इस तरह की घटना हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।