खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों का तीन दिवसीय सीईपी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन्हें इनोवेटिव...

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के अधीन कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों का तीन दिवसीय सीईपी (कंपिटेसी इन्हांसमेंट प्रोग्राम) प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रतिभागियों को इनोवेटिव लीडरशिप एवं ऑर्गनाइजेशनल एक्सीलेंस का महत्व बताया गया। विकास प्रबंधन संस्थान में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे बैच में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना के जिला प्रबंधक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव, विभिन्न जिलों में पदस्थापित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।