NIT Jamshedpur s Fine Arts Club Shines at Utkarsh 25 Techno-Cultural Fest एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब ने उत्कांश '25 में मचाई धूम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur s Fine Arts Club Shines at Utkarsh 25 Techno-Cultural Fest

एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब ने उत्कांश '25 में मचाई धूम

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब ने उत्कांश '25 में शानदार प्रदर्शन किया। शिवम बिट और यशवंत किशन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक जीते। इस फेस्ट में देशभर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब ने उत्कांश '25 में मचाई धूम

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब फ़ेसेस ने एक बार फिर अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कांश '25 में धाक जमाई। यह प्रतिष्ठित टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 10 से 13 अप्रैल के बीच एनआईटी जलंधर में आयोजित किया गया था।एनआईटी जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो छात्रों -शिवम बिट और यशवंत किशन ने फाइन आर्ट्स की नौ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सभी में पुरस्कार जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया।इस फेस्ट में एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी कालिकट, आईआईटी दिल्ली, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सहित देश भर के 37 प्रतिष्ठित संस्थानो ने भाग लिया। ऐसे कड़े प्रतिस्पर्धी माहौल में फ़ेसेस टीम ने अपनी कला प्रतिभा से सबको प्रभावित किया।शिवम बिट ने सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 1 स्वर्ण, 2 रजत, तथा 4 कांस्य पदक हासिल किए।यशवंत किशन ने पाँच प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और 1 स्वर्ण, 2 रजत, तथा 1 कांस्य पदक जीते।फ़ेसेस टीम की इस उपलब्धि ने न केवल एनआईटी जमशेदपुर को गर्व महसूस कराया, बल्कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।