Educational Tour for Students Project Anveshan 2 0 Introduced in Government Schools 25 सरकारी स्कूलों के छात्र 8 को करेंगे शैक्षणिक भ्रमण, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEducational Tour for Students Project Anveshan 2 0 Introduced in Government Schools

25 सरकारी स्कूलों के छात्र 8 को करेंगे शैक्षणिक भ्रमण

उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत 25 सरकारी स्कूलों के छात्रों को 8 मई को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। पहले चरण में 15 स्कूलों के छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
25 सरकारी स्कूलों के छात्र 8 को करेंगे शैक्षणिक भ्रमण

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उद्योगों और संस्थानों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिले के 25 स्कूलों के छात्र 8 मई को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। इसे लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में संबंधित कंपनियों व संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। प्रोजेक्ट अन्वेषण के पहले चरण में जिले के 15 स्कूलों के कक्षा 11वीं के छात्रों को शामिल किया गया था। वहीं, दूसरे चरण में बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, पटमदा, पोटका और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कुल 25 स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का अवसर दिया जाएगा। भ्रमण के दौरान छात्र टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शूटिंग रेंज, टाटा मोटर्स, सीएसआईआर-एनएमएल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एनटीटीएफ, टाटा स्टील यूटिलिटीज, जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस, और जूलॉजिकल पार्क जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का दौरा करेंगे। बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रा के दौरान छात्रों के ठहराव, भोजन, पेयजल, परिवहन एवं अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को विश्वस्तरीय खेल सुविधा, तकनीकी अनुसंधान, औद्योगिक उत्पादन प्रक्रिया, व्यवसायिक कौशल, शहरी प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण, और भविष्य की कैरियर संभावनाओं से अवगत कराना है, जिससे वे नवाचार और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।