हैंडबाल: ब्राइट स्टार क्लब ने 15-13 से दर्ज की जीत
Varanasi News - वाराणसी में जिलास्तरीय रानी लक्ष्मीबाई बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में ब्राइट स्टार क्लब ने वाराणसी क्लब को 15-13 से हराया। पहले हाफ में ब्राइट स्टार ने 8-7 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में सुरम्या पाठक और...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परमानंदपुर में बुधवार को जिलास्तरीय रानी लक्ष्मीबाई बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में ब्राइट स्टार क्लब ने वाराणसी क्लब को 15-13 से पराजित कर दिया। दोनों टीमों ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। प्रीति पटेल और आयुषी पाल ने ब्राइट स्टार क्लब की तरफ से आक्रमण शुरू किया। वाराणसी क्लब की टीम जब तक संभालती तब तक ब्राइट स्टार 6-3 से आगे थी। उस के बाद वाराणसी क्लब की रितिका प्रजापति और महिमा चौहान ने काउंटर अटैक किया। हॉफ टाइम तक स्कोर 8-7 तक ब्राइट स्टार के पक्ष में था।
दूसरे हाफ में ब्राइट स्टार की सुरम्या पाठक और सुहानी प्रजापति ने शानदार खेल दिखाया। वाराणसी क्लब की सोनाली और पूजा प्रजापति का खेल सराहनीय रहा। ब्राइट स्टार की गोलकीपर कोमल राय और वाराणसी क्लब की गोलकीपर सुषमा मौर्या ने कई बेहतरीन बचाव किए। ब्राइट स्टार की प्रीति पटेल, सुरम्या पाठक, आकृति प्रजापति, सुहानी प्रजापति और आयुषी पाल ने तीन-तीन गोल किया। वाराणसी क्लब की तरफ से महिमा चौहान, सोनाली और रितिका प्रजापति ने चार-चार और पूजा प्रजापति ने एक गोल किया। यूपी हैंडबॉल संघ की संयुक्त सचिव विभव सिंह और जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. शम्स तबरेज शम्पू ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संयोजक डॉ. एके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।