Cabinet Minister Sanjay Nishad Advocates for Fishermen s Rights and Condemns Terror Attack in Pahalgam शासन की योजनाओं से लाभान्वित हों पात्र: संजय निषाद, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCabinet Minister Sanjay Nishad Advocates for Fishermen s Rights and Condemns Terror Attack in Pahalgam

शासन की योजनाओं से लाभान्वित हों पात्र: संजय निषाद

Bhadoni News - ज्ञानपुर में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को प्राथमिकता से मिलना चाहिए। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 24 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
शासन की योजनाओं से लाभान्वित हों पात्र: संजय निषाद

ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन स्तर से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उन्हें ही मिले जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। मत्स्य विभाग की योजनाओं से मछुआ समाज के लोगों को लाभान्वित कराया जाए। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला निंदनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही हमारी सरकार माकूल जवाब देगी। यह बातें बुधवार को राजकीय गेस्ट हाउस सभागार में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ मछुआ समाज के लोगों को प्राथमिकता से मिलना चाहिए। विभागीय स्तर से मनमानी की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। गेस्ट हाउस से ही अपनी संविधान अधिकार यात्रा को भी आगे बढ़ाए जो देर शाम मिर्जापुर पहुंचेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। मृतक परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। आतंक और आतंकवाद खत्म हो जाए, इसलिए सब साथ देना चाहते हैं। पीएम के नेतृत्व में गृहमंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं। धर्म के आधार पर इस तरह की जो हत्या की गई वह हर स्तर से गलत है। उम्मीद है जल्द से जल्द हमारी सरकार माकूल जवाब देगी। पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जातिगत पोस्टिंग वाले बयान पर बोले कि वह बड़े नेता हैं, लेकिन कुछ बोलने से पहले उन्हें समझना चाहिए। जब उनकी सरकार थी तो पीडीए की और जातियां थीं। उनकी भर्ती क्यों नहीं हुई? आज पोस्टिंग तो उन्हीं की हो रही है, जो भर्ती हैं। आखिर निषाद का बेटा बाबू और चपरासी क्यों नहीं है, शिक्षा ही छीना गया, नौकरी तो बाद में छीनी गई। इसीलिए और जातियां सपा और बसपा से आज सवाल पूंछ रही हैं। हमारा अधिकार कैसे छिन गया। जिनकी भर्ती ही नहीं हुई है, उनको कितना दर्द होगा। पहले पिछड़ी जाति के नेता थे, सामाजिक रिपोर्ट आने के बाद लोग समझ गए कि ये तो सैफई के नेता हैं। डा. संजय निषाद कहे कि यूपी के तमाम पिछड़ी जातियों के अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की जा रही है। मौजूदा सरकार खासकर योगी जी इस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने 70 साल में पहली बार पहल की, और आरजीआई से पूंछा भी। आरजीआई ने लिखकर दिया भी है। सरकार की हर योजना समाज के हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है।

लक्ष्य प्राप्त न होने पर हुए नाराज

ज्ञानपुर। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना में लक्ष्य प्राप्त न होने पर कैबिन मंत्री डा. संजय निषाद नाराजगी जाहिर किए। उच्चाधिकारियों से बात कर मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही को निर्देशित किए। कहा कि शासन स्तर से संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाए। इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्यवाही होना तय है। मत्स्य विभाग की योजना से लाभान्वित होने को मछुआ समाज के लोग विभागीय कार्यालय में संपर्क करें। अब मछुआ समाज के लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। उधर, संविधान अधिकार यात्रा को लेकर निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खास ही उत्साह देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।