निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग
1. बोले खगड़िया:निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंगनिर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण

निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग 1. बोले खगड़िया:
हिन्दुस्तान का असर :
निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग
वर्ष 2021 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हुआ था शुरू, गत दो वर्ष से निर्माण था ठप
गत 4 फरवरी को दैनिक हिंदुस्तान ने इस मुद्दों को प्रमुखता से की थी प्रकाशित
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग गत दो वर्षो से बंद पड़े निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण कार्य शुरू हो गया। गत 4 फरवरी को दैनिक हिदुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशित होते ही विभाग की नींद खुली ओर गत 28 मार्च से अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए मजदूरों को काम पर लगाया गया। प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत में वर्ष 2021 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। विभाग की उदासीनता के कारण गत दो वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था। इस पंचायत भवन के अधूरे रहने से पंचायत का महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़ी हुई थी, लेकिन संवेदक की नींद नहीं खुल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचयातों में करीब दो करोड़ 85 लाख की राशि से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2021 के मार्च माह में प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन गत दो वर्षो से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था। परिणाम निर्माण शुरू होने के करीब चार वर्षो बाद भी अभी तक पंचायत सरकार भवन अधूरा पड़ा हुआ था। पंचायत सरकार भवन के अधूरे रहने के कारण पंचायत के लोगो को जाति, आवास, वृद्धजन पेंशन, दाखिल ख़ारिज, लगान रसीद आदि महत्वपूर्ण कार्य के लिए पंचायत के लोगो को काफ़ी परेशानी होती है। पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखते ही पंचायत वासियों के बीच ख़ुशी का माहौल बना हुआ था। लोगों को लगा था कि अब बहुत जल्द प्रखंड का बहुत सारा कार्य अपने पंचायत भवन में ही शुरू होगा, लेकिन क्या पता था कि इस योजना पर गिद्ध दृष्टि लगाए लोग इसे ससमय पूरा नहीं होने देंगे। लंबे समय तक पंचायत सरकार भवन के संचालन नहीं होने से लोगों की आशा ढाक के तीन पात साबित हुआ। आज पंचायत के वृद्धजन व नि:सहाय लोगों को चार किलोमीटर की दूरी तय कर अपने जरुरी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय परबत्ता जाने की विवशता है। अपने जरूरी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय जाने में स्थानीय लोगं को आर्थिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
योजना का मुख्य उद्देस्य : हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचाने के फार्मूले अंतर्गत प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देस्य है कि पंचायत के लोगं का छोटे -छोटे व महत्वपूर्ण कार्य पंचायत स्तर पर ही सुलह हो सके। पंचायत सरकार भवन के संचालन से लोगों का समय पर कार्य का निष्पादन, समय व खर्च की बचत के साथ ही शारीरिक परेशानी से मुक्ति दिलाना है।
बोले अधिकारी :
निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण अंतिम दौर में है। बहुत जल्द इसे पूर्ण कर दिया जाएगा।
नंदलाल यादव, सहायक अभियंता,
भवन निर्माण विभाग।
फोटो : 20
कैप्शन: परबत्ता: प्रखंड के पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया के पूर्व की तस्वीर।
फोटो :21
कैप्शन: परबत्ता: प्रखंड के पंचायत सरकार कुल्हड़िया की काम के बाद वर्तमान तस्वीर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।