BJP Meeting in Khagaria Discusses Ambedkar Jayanti Celebrations and Youth Achievements मानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णय, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBJP Meeting in Khagaria Discusses Ambedkar Jayanti Celebrations and Youth Achievements

मानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णय

मानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णयमानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णयमानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णयमानसी में भाजपा की हुई ब

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 24 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
मानसी में भाजपा की हुई बैठक, लिए गए निर्णय

खगड़िया । नगर संवाददाता मानसी मंडल कार्यालय में बुधवार को भाजपा कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मानसी मंडल अध्यक्ष सह प्रखंडबीस सूत्री अध्यक्ष रमेश चंद्र सुर्या ने की। बैठक के दौरान आगामी 25 अप्रैल को होने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गोष्ठी के आयोजन पर चर्चाकिया गया। बैठक के दौरान बिहार सरकार के मंत्री व विधायक आदि के भाग लेने की भी बात कही। इस दौरान अधिक से अधिक भाजपा कार्यकत्र्ताओं की भागीदारी पर भी चर्चा की गई। वहीं व्यापक स्तर पर कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने की भी बात पार्टी पदाधिकारियों से कही। बैठक के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलिल यादव, मंडल उपाध्यक्ष वकील सिंह, प्रेमजीत प्रजापति, मंडल महामंत्री गोपाल सिंह, अजित सिंह, मंडल मंत्री अंगद निषाद, मिट्ठू प्रसाद मदेशिया, कुमोद सिंह, रंजीत मिश्र, विनय रंजन सिन्हा, जिला कमल क्लब संयोजक सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार राजा आदि मौजूद थे।

फोटो: 18

मानसी में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकत्र्ता।

दस युवाओं का अग्निवीर में हुआ चयन, मनाया जश्न

संसारपुर स्थित खेल मैदान में चयनित युवाओं को दिया बधाई

युवाओं ने कहा कि कड़ी मेहनत ने लाया रंग

खगड़िया, नगर संवाददाता।

जिले के विभिन्न क्षेत्र के दस युवाओं के अग्निवीर में हुए चयन के चयनित युवाओं को एक कार्यक्रम का आयोजन कर बधाई दी। संसारपुर खेल मैदान में दादा फिजिकल एकेडमी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चयनित युवाओं को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाई गई। इधर डायरेक्टर पवन कुमार राय ने बताया कि कड़ी मेहनत के बल पर मक्खन कुमार, नीरज कुमार, अंकित कुमार, प्रिंसकुमार, रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, ऋतुराज कुमार, बसंत कुमार, एहतेशाम का चयन हुआ है। कहा कि इससे पहले भी कई युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में बाजी मारी है।

फोटो: 19

कैप्सन: शहर के संसारपुर खेल मैदान में सफल अग्निवीरों को सम्मानित करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।