पहलगाम की घटना पर जताया विरोध, निकला कैंडल मार्च
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार हम भारतीयों के लिए चुनौती है। सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना की न

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार हम भारतीयों के लिए चुनौती है। सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू होना कोई अपराध नहीं। क्षेत्रवाद जातिवाद से ऊपर उठकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सभी भारतवासी एक हो। भारतीय हमेशा से सर्वधर्म का सम्मान करते आया है लेकिन जब भारतीयता पर हमला होगा त आतंकवादी को ईट का जवाब पत्थर से देना होगा। हमें एकजुट होकर आतंकवाद के समूल नाश के लिए सरकार का हाथ मजबूत करना होगा क्योंकि आतंकवादी ने भारत के संप्रभुता अखंडता पर हमला किया है। समाजसेवी शशांक शेखर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने भी युवा साथियों के साथ जिला स्कूल मैदान से कैंडल मार्च निकल कर विरोध जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।