Candle March Held for Souls of Three Youths Killed in Road Accident सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsCandle March Held for Souls of Three Youths Killed in Road Accident

सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

बीते शनिवार को जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मारे गए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को कैंडल मार्च आयोजित किया गया। सैकड़ों युवाओं ने कैंडल लेकर शहर का भ्रमण किया और लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 24 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

फोटो - 18

परिचय - कैंडल मार्च निकालते युवा

जमुई, नगर संवाददाता

बीते शनिवार को लछुआड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग महान गांव के समीप सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति को लेकर बुधवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहर के केकेएम कॉलेज के समीप से निकली जिसमें सैकड़ो युवाओं ने अपने हाथ में कैंडल लेकर पूरा शहर का भ्रमण किया और मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कैंडल मार्च के माध्यम से युवाओं ने लोगों को अपील भी किए की जब भी कोई शादी या अन्य फंक्शन में जाएं तो अपनी वाहन को धीमी गति से चलाएं और ड्रिंक ना करें। विदित हो कि बीते शनिवार को ई.अलीगंज प्रखंड के बेगबा गांव से बारात में शामिल होकर स्विफ्ट डिजार कार से लौट रहे टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी बौआ गुप्ता, रिशु सिन्हा और विक्रम कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक टाउन थाना क्षेत्र के ही अमरथ निवासी रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया गया कि यह हादसा वाहन की गति तेज होने के कारण हुई है। एक साथ तीन युवाओं की मौत से पूरा शहर गमगीन हो गया था।

आंधी तूफान से बिजली विभाग को हो रही है भारी क्षति

पिछले आंधी तूफान से 27 लाख की हुई है विभाग की क्षति

आसमानी बिजली व ठनका से है बिजली विभाग परेशान

जिले में ठनका से जला हैं 7 ट्रांसफार्मर

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

बिजली विभाग गर्मी के मौसम में परेशान रहते हैं। गर्मी के मौसम आते ही बिजली की खपत अधिक होती है। जिससे अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाती है। वही आंधी तूफान लगातार जिले में हो रही है। पिछले आंधी तूफान में 165 बिजली का पोल टूट गया । वहीं 6 ट्रांसफार्मर हवा के झोंके में गिर गया। आसमानी बिजली की चमकने से 7 ट्रांसफार्मर जल गया । पिछले आंधी तूफान ने बिजली विभाग को 27 लाख की क्षति हुई है। आंधी तूफान व वर्षा होने की वजह से जहां पोल झुकना, तार टूटने से लेकर कई तरह की परेशानियां होती है। बारिश और ठनका के कारण जिले में ट्रांसफार्मर काफी संख्या में जल जाते हैं जिससे विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी तक को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश है की शहरी ट्रांसफार्मर 24 घंटे और ग्रामीण ट्रांसफार्मर 36 घंटे में किसी भी हाल में ठीक करना है। इस तर्ज पर खडा उतरने के लिए जमुई जिले के बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को अमली जामा पहनाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं। बिजली विभाग आसमानी बिजली व ठनका से काफी परेशान है। बिजली चमकने और आसमान में गर्जन होने से जिले की ट्रांसफार्मर पर इसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है और जिले का करीब 5-7 ट्रांसफार्मर जल जाता है। यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में हम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में उपभोक्ता को अच्छी बिजली देने का भरपूर कोशिश करते हैं। वही बारिश में गर्जन और बिजली की चमक में 5 से 7 ट्रांसफार्मर जल जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।