Police Recruitment Medical Test 5 Candidates Declared Unfit पुलिस मेडीकल परीक्षण में चार पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Recruitment Medical Test 5 Candidates Declared Unfit

पुलिस मेडीकल परीक्षण में चार पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण

Badaun News - पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को 40 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया गया। इसमें से 5 अभ्यर्थी, चार पुरुष और एक महिला, अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। यह प्रक्रिया 5 मई तक जारी रहेगी। डॉक्टरों की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस मेडीकल परीक्षण में चार पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण

पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को भी अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया गया। 40 अभ्यर्थियों में पांच अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। जिसमें चार पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी शामिल रहे। यह मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया पांच मई तक जारी रहेगी। बुधवार को मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जारी रही। डॉक्टरों की टीम ने अभ्यर्थियों की ऊंचाई,वजन,आंखों की जांच,शारीरिक दुर्बलता, ब्लड प्रेशर,ह्रदय गति,शुगर समेत अन्य जरूरी जांचें की। मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से कराई गई। प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को आयोजित मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया में कुल 40 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें चार पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। जबकि 35 अभ्यर्थियों उत्तीर्ण घोषित हुए। साथ ही डॉक्टरों की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरी निष्पक्षता से जांच करें। भीड़भाड़ से बचने के लिए अभ्यर्थियों को समूहों में बुलाया गया है। यह प्रक्रिया पांच मई तक जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।