दिव्यांग शिविर में 75 लोगों का किया गया जांच
लिट्टीपाड़ा। एसंराष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों और भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायता एवं उपकरण भारत

लिट्टीपाड़ा। एसं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों और भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायता एवं उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के द्वारा जांच शिविर का आयोजन बुधवार को प्रखंड परिसर में किया गया। शिविर में बीडीओ संजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीण व दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आयोजित शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्पाद श्रृंखला में ऊपरी और निचले के लिए ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरण, स्पाइनल ब्रेसेस, सर्वाइकल कॉलर, पुनर्वास सहायक उपकरण आदि के जांच के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए उत्पाद श्रृंखला में ऊपरी और निचले अंग के लिए पुनर्वास सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, बैसाखी और ट्राई व्हीलर, मोटराईज ट्राई साइकल, कान की मशीन आदि आवश्यकताओं की जांच भी शामिल हैं। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों और भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायता एवं उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण विशेषज्ञ गौरव कुमार और श्रवण बाधित विशेषज्ञ अविनाश कुमार द्वारा लगभग 75 वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों जांच कर उनमे में से 25 मरीजों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।