नाला उड़ाही को ले निगम की विशेष कार्य योजना तैयार
भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के सफाई मजदूरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। अब

नगर निगम के सफाई मजदूरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। अब नाला उड़ाही शुरू होगी। इसके लिए निगम ने सभी वार्डों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। पिछले सप्ताह नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने सभी जोनल प्रभारियों से उनके वार्डों में स्थित नालों की सूची मांगी थी। किन वार्डों में कितने मजदूरों की जरूरत होगी, इसकी जानकारी भी नगर आयुक्त ने मांगी थी। साथ ही दोनों सफाई एजेंसी को नाला उड़ाही के लिए 50-50 मजदूर उपलब्ध कराने को कहा था। जबकि नाला उड़ाही के बाद गाद हटाने के लिए भी अतिरिक्त 150 मजदूर की उपलब्धता के लिए कहा था। स्वच्छता शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि मॉनसून से पहले हथिया नाला समेत शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही का कार्य पूरा कराने को लेकर निगम ने तैयारी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।