कट्टा के साथ एक धराया, भेजा जेल
जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते ह

जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्ती के क्रम में हरे रामपुर पुल के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोका गया तो वह भागने का प्रयास किया। उसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम रूपेश कुमार यादव उम्र 30 वर्ष पिता इन्दो यादव निवासी मिर्चाईबारी बताया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक कट्टा और एक मोबाइल बरामद हुआ। उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। इस दौरान सअनि सत्येंद्र कुमार सिन्हा, सूरज कुमार ठाकुर, संतोष कुमार, उमेश कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।