दहेज में तीन लाख और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रिपोर्ट दर्ज
Rampur News - मिलक। संवाददाता र्ज कराई है। भोट थाना के ग्राम मिलक विचोला निवासी महिला भूरी ने दहेज का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए लिखा कि

दहेज में तीन लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोट थाना के ग्राम मिलक विचोला निवासी महिला भूरी ने दहेज का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए लिखा कि 18 मई 2022 को मिलक थाना के कूप गांव निवासी मोहम्मद आलम से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक तीन लाख रुपए नगद और साढे पांच लाख रुपए कीमत दहेज का सामान सहित खाने दाने में खर्च किए थे। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। जिसको लेकर आए दिन उसे परेशान करते थे और दहेज में तीन लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करके उसे प्रताड़ित करते थे। उसका पति मोहम्मद आलम, ससुर सादक अली, सास ज़हीना, ननद नसीम जहां, जेठ इसहाक, जेठानी सकीना, थाना केमरी के मेघा नगला निवासी नंदोई कल्लन ने रविवार को दहेज की मांग करते हुए उसे लात घूंसे से मारा। आरोप लगाया कि पति ने बाल पड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसके सर में लोहे की राड मार दी। उसकी सूचना पर पहुंचे पिता अजीम, भाई नईम और फुफेरा भाई इसरार के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। जिसपर उसके भाई ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वह सभी वहा फरार हो गए।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सातों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।