हरदियाबाद- हसनपुर मार्ग में चिकदह के पास नये पुलिया का निर्माण कार्य शुरू
मुंगेर में, हरदियाबाद से हसनपुर जाने वाली सड़क पर जर्जर पुलिया के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। ग्रामीणों की मांग पर यह कार्य शुरू हुआ है, क्योंकि पुलिया 50 वर्ष से अधिक पुरानी और जीर्ण-शीर्ण...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 27 नवंबर 2024 को हिन्दुस्तान में हरदियाबाद से हसनपुर जाने वाली पथ पर पुलिया जर्जर, से प्रकाशित खबर प्रकाशित हुई थी। अब ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से चिकदह में दशकों पूर्व जर्जर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एनएच 80 हरदियाबाद से हसनपुर जाने वाली सड़क पर चिकदह स्थित पुलिया काफी जर्जर हो गया था। 50 वर्ष से भी पहले निर्मित यह पुलिया काफी जीर्ण- शीर्ण अवस्था में पहुंच गयी था। पत्थर से बनी पुलिया की नींव हिलने लगी थी, पत्थर भी निकल कर बाहर आने लगा था। बड़ी-बड़ी दरारें ही पुलिया की कहानी बयां कर रही थी। पुलिया से वाहन गुजरते वक्त कंपन की स्थिति बन जाती थी। वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। पुलिया पार करते वक्त आवागमन करने वालें लोगों में पुलिया गिरने का भय बना रहता था। पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है।
पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने के पहले हरदियाबाद एनएच 80 से हसनपुर कल्याणचक तक पथ का जिर्णोद्धार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत कराया जा चुका है। ग्रामीणों की यह मांग थी कि सड़क के साथ-साथ पुलिया का भी निर्माण हो। ग्रामीणों की मांग को ग्रामीण कार्य विभाग ने पूरी कर दी है।
क्या कहते हैं ग्रामीण :
हसनपुर के मनोरंजन मिश्रा, उमेश साह, गुद्दर साह,विमल कुमार, मिथिलेश झा आदि ने बताया कि पुरानी पुलिया का उम्र 50 वर्ष से भी अधिक हो गया था। हर साल बाढ़ आने के कारण पुलिया कमजोर हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिया को तोड़कर नया पुलिया नहीं बनाई जाती है तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुरानी पुलिया से वाहन गुजरते वक्त कंपन की स्थिति बन जाती थी, जिसके कारण भय का माहौल बना रहता था। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ ही पुलिया के जिर्णोद्धार को लेकर हिन्दुस्तान अखबार हमेशा खबर प्रकाशित कर रहा था। ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार भी जताया।
बोले अधिकारी
हसनपुर-हरदियाबाद के बीच चिकदह पर स्थित पुरानी जर्जर पुलिया के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विभाग तत्परता के साथ कार्य करा रही है। बरसात के पहले पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
असीम कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मुंगेर।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।