नवमनोनित जदयू के जिला उपाध्यक्ष का हुआ अभिनंदन
मुंगेर में जदयू के कार्यकर्ता राम पुकार सिंह को जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पार्टी कार्यालय में उनके स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल और प्रदेश सचिव सौरभ निधि ने उन्हें...

मुंगेर, निज संवाददाता । जदयू के वरीय कार्यकर्ता राम पुकार सिंह को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। बुधवार को गार्डेन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में नवमनोनित उपाध्यक्ष का अभिनंदन हुआ। जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल व प्रदेश सचिव सौरभ निधि सहित अन्य ने माल्यार्पण कर नए उपाध्यक्ष का स्वागत किया। नवमनोनित उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। पार्टी में उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर संगठन प्रभारी अंजनी सिंह, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल सहित अन्य नेताओं का आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सौरभ निधि के अलावा लक्ष्मी सिंह, अविनाश सिंह, मिथिलेश सिंह, राज कमल सिंह, रूपेश सिंहा, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।