Massive Fire Causes Extensive Damage in PDDU Nagar District अगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाक, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMassive Fire Causes Extensive Damage in PDDU Nagar District

अगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाक

Chandauli News - अगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाकअगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाकअगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाकअगलगी में मवेशी झुलसे, फसल,

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 24 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी में मवेशी झुलसे, फसल, जेवर जलकर खाक

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बुधवार को अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ। आग से मवेशी झुलस गये और फसल, जेवर आदि घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाये। वही अगलगी में प्रभावित लोगों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के पपरौल गांव में प्यारे पांडेय के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस दौरान गेहंू सहित लगभग 45 हज़ार मूल्य का जेवर भूसा जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान क्षेत्र के रामपुर दिया गांव में श्यामलाल राम के रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारण से लगी आग से घर गृहस्थी का सामान के साथ ही बछिया, गाय और भैंस झुलस गईं। इसके अलावा बाइक जलकर खाक हो गई। समाजसेवी सुरेश सिंह यादव ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसी थाना क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित हरदेव इंटर कालेज के पीछे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से किसानों के सैकड़ों बोझ गेहूं जल गया। धीना प्रतिनिधि के अनुसार बरहनी विकास खंड के कुशवाहा गांव में गेहूं की ठूंठ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वही तेज हवा के कारण आग विकराल होकर गांव में पहुंच गई। रसूल खान का 500, मकसूद 300, चंचल 250, चिमन 150, भोला 100, मुन्ना 50, दशमी यादव 500 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। इसके अलावा मकसूद की दो भैंस झुलस गई और छह मुर्गी जल गई। आग से दुर्गेश सिंह 20 हजार की लकड़ी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी पहुंच गई और जवानों ने आग पर काबू पाया। उपनिरीक्षक विजय बहादुर ने बताया किसी शराती तत्व ने गेहूं के ठूंठ में आग लगा दी थी। इ सकी जांच कराई जा रही है। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शकूराबाद सिवान में आग लग जाने से ढाई सौ गेहूं के बोझ जलकर राख हो गया। बाबा गुलाब दास दो बीघे गेहूं की फसल काट कर रखे थे। इसके अलावा शकूराबाद सिवान में दस बिस्वा का गेहूं की फसल जल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।