Remembering Veer Kunwar Singh Shaurya Divas Celebrated in Bihar युवा पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRemembering Veer Kunwar Singh Shaurya Divas Celebrated in Bihar

युवा पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

मुंगेर में जदयू द्वारा वीर कुंवर सिंह का शहादत दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल और प्रदेश सचिव सौरभ निधि ने वीर कुंवर सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
युवा पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

मुंगेर, निज संवाददाता । महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार की मिट्टी के लाल 1857 के गदर के नायक वीर कुंवर सिंह का शहादत दिवस जदयू के द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। गार्डेन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल व प्रदेश सचिव सौरभ निधि मौजूद थे। पार्टी नेताओं ने वीर कुंवर सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत को याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज की पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने मातृभूमि को अंग्रेजों को सौंपने की जगह लड़ते-लड़ते मर जाना स्वीकार किया। जब भी भारत के वीर सपूतों को याद किया जाएगा उनमें अवश्य ही वीर कुंवर सिंह की गाथा को याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनके शहादत को संपूर्ण बिहार में शौर्य दिवस के रूप मे मनाते हुए उनकी शहादत की याद को ताजा किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय, राम पुकार सिंह, लक्ष्मी सिंह, संजय सिंह, कुंदन सिंह, प्रसून, अलख निरंजन सिंह, मिथिलेश सिंह, व्यास शर्मा, संजय झा, राजीव रंजन, सन्नी कुमार, सुनील सिंह आदि मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।