Turkey Istanbul earthquake 6 point 2 Tremor Followed by 120 Aftershocks तुर्की का सबसे बड़ा शहर भूकंप से दहला, पहले 6.2 का झटका, फिर दिनभर 120 बार हिली धरती, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Turkey Istanbul earthquake 6 point 2 Tremor Followed by 120 Aftershocks

तुर्की का सबसे बड़ा शहर भूकंप से दहला, पहले 6.2 का झटका, फिर दिनभर 120 बार हिली धरती

तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पहले तीव्रता 6.2 रही। इसके बाद दिनभर 120 बार भूकंप के झटके आते रहे। ऑफ्टरशॉक में सबसे अधिक तीव्रता 5.9 रही।

Gaurav Kala एएफपीThu, 24 April 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
तुर्की का सबसे बड़ा शहर भूकंप से दहला, पहले 6.2 का झटका, फिर दिनभर 120 बार हिली धरती

तुर्की का सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल बुधवार को जबरदस्त भूकंप के झटकों से दहल उठी। दोपहर 12:49 बजे मर्मरा सागर के नीचे 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने पूरे शहर में अफरा-तफरी मचा दी। लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भाग खड़े हुए और सड़कों, पार्कों और खुले मैदानों में शरण लेने लगे। भूकंप के झटके यहीं नहीं थमे। पूरे दिनभर धरती कांपती रही और 120 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए, जिनमें से एक 5.9 तीव्रता का था। लगातार आ रहे झटकों ने लोगों को और भी ज्यादा दहशत में डाल दिया।

इस्तांबुल में आए जबरदस्त भूकंप ने 6 फरवरी 2023 की कड़वी यादें फिर ताजा कर दी। उस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के चलते 53 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

151 लोग घायल, कई ने डर से ऊंचाई से छलांग लगाई

इस्तांबुल के गवर्नर दावुत गुल के मुताबिक, किसी की जान नहीं गई, लेकिन 151 लोग घायल हुए हैं। अधिकतर घायलों को डर के कारण ऊंचाई से कूदने या भागते समय चोट आई। फातिह इलाके में एक पुरानी तीन मंजिला इमारत भूकंप के बाद ढह गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:इस्लामिक देश ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर लगाया बैन, गैरकानूनी घोषित कर संपत्ति जब्त

स्कूल और कॉलेज हफ्तेभर बंद

राष्ट्रीय संप्रभुता दिवस की छुट्टी के चलते बुधवार को स्कूल बंद थे, लेकिन अब शनिवार तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है। राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

सड़कों पर पसरा डर

भूकंप के तुरंत बाद शहर की गलियों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग फोन पर जानकारी लेने और अपने परिजनों को कॉल करने में जुटे नजर आए। कई लोग बिना कुछ सोचे खुले में भाग निकले। एक डेकोरेटर ने बताया, "मैं काम कर रहा था कि अचानक सब कुछ हिलने लगा, मैं बस भागा।" एक ने कहा, "हम सब बुरी तरह घबरा गए। कुछ समझ नहीं आया, बस जान बचाने की फिक्र थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।