सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे लंबे वनडे करियर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 22 साल 91 दिन वनडे क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने संन्यास लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 463 मैच खेले। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या उनके करीब पहुंचे थे जिन्होंने 21 साल 184 दिनों के करियर में 445 वनडे खेले, मगर वह भी सचिन के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट और स्टीव स्मिथ के नाम 36-36 शतक दर्ज है, मगर लगता नहीं कि वह सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे।
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक 18,426 वनडे रन बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। विराट कोहली 14,181 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। हालांकि अब वनडे क्रिकेट काफी कम खेला जाता है, जिस वजह से कोहली का सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है।
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक 664 इंटरनेशनल मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। एक समय पर ऐसा लगता था कि श्रीलंका के महेला जयवर्धने (652) इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, मगर वह भी चूक गए।
1989 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे लंबे क्रिकेट करियर का रिकॉर्ड है। कम से कम 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह टॉप पर हैं। सचिन ने क्रिकेट की फील्ड पर कुल 24 साल 1 दिन का समय बिताया है, इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले।
सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर शानदार रहा है, वह 50 ओवर फॉर्मेट में 15 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में खेले 463 मैचों में 18426 रन बनाए थे, जिसमें 49 शतक शामिल है। सचिन ने अपनी बॉलिंग के दम पर भी भारत को कई मैच जिताए। उनके नाम इस फॉर्मेट में 154 विकेट दर्ज हैं।
क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। 6 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कुल 2278 रन निकले। इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर के नाम एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे अधिक 673 रन बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (188) उनके नजदीक पहुंचे, मगर 41 साल की उम्र में उन्होंने हार मान ली।
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 34357 इंटरनेशनल रन करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। एक्टिव क्रिकेटरों में विराट कोहली 27599 रनों के साथ उनके पीछे हैं, मगर कोहली के लिए भी उनको पछाड़ पाना काफी मुश्किल है।
सचिन तेंदुलकर को उनके वनडे करियर में कुल 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके अलावा कोई खिलाड़ी 50 बार भी ऐसा नहीं कर पाया। एक्टिव क्रिकेटरों में कोहली 43 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के साथ उनके पीछे हैं।