Terror Attack on Tourists in Pahalgam High Alert at Indo-Nepal Border पहलगाम में आतंकी घटना के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्त हुआ पहरा, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTerror Attack on Tourists in Pahalgam High Alert at Indo-Nepal Border

पहलगाम में आतंकी घटना के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्त हुआ पहरा

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 35: बढ़नी बॉर्डर पर बुधवार को नेपाल से आने वालों के सामानों की जांच करते एसएसबी जवान

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्त हुआ पहरा

सिद्धार्थनगर, हिटी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दिनदहाड़े आतंकियों ने निर्दोश पर्यटकों को गोलियों से भून दिया। आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई से जहां पूरा देश गम और गुस्से में है वहीं जिले से सटी नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। एसएसबी जवान बगैर जांच किसी को भी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। गैरपरंपरागत मार्गों पर दिन-रात पेट्रोलिंग कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है जिससे कोई शरारती तत्व प्रवेश कर अमन के लिए खतरा न बन सके।

नेपाल बॉर्डर पर बसा सिद्धार्थनगर जिले की 68 किमी खुली नेपाल सीमा की वजह से हमेशा ही संवेदनशील बना रहता है। परंपरागत मार्गों के अलावा इतने गैरपरंपरागत मार्ग हैं या यूं कहें हर खेत की मेड़ इंडो-नेपाल को जोड़ती है। इसका इस्तेमाल तस्कर तो करते ही हैं शरारती तत्व भी कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर अमन में खलल पैदा कर सकते हैं। सीमा के रखवाले एसएसबी जवानों के लिए हमेशा खुली सीमा और गैरपरंपरागत मार्ग चुनौती बने रहते हैं। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले से सीमा पर अलर्ट है। परंपरागत मार्गों से आने वाले प्रत्येक की सघन जांच की जा रही है। उनके सामानों व वाहनों की जांच की जा रही है। सब कुछ सही मिलने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। जरा भी मामला संदिग्ध दिखने पर वापस नेपाल भेज दिया जा रहा है। उनसे भारत आने का मकसद भी पूछा जा रहा है। बढ़नी, ककरहवा, अलीगढ़वा, बजहा, खुनुवा, हरिबंशपुर, ठोठरी, लालडिहवा आदि जगहों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

गैरपरंपरागत मार्गों पर बढ़ी पेट्रोलिंग

इंडो-नेपाल बॉर्डर के गैरपरंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पहलगाम की घटना के बाद से और तेज हो गई है। सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान दिन-रात पेट्रोलिंग कर चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं जिससे कोई भी शरारती तत्व प्रवेश कर अमन में खलल पैदा न कर सके।

पहलगाम की घटना दुखद है। सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। गैरपरंपरागत मार्गों पर दिन-रात पेट्रोलिंग हो रही है।

भूपेंद्र, सहायक कमांडेंट, एसएसबी, बढ़नी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।