Election of Higher Primary Teacher Union in Dhauhara Yuvraj Sharma Re-elected as President युवराज चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष, वीरेन्द्र बने मंत्री, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElection of Higher Primary Teacher Union in Dhauhara Yuvraj Sharma Re-elected as President

युवराज चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष, वीरेन्द्र बने मंत्री

Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव बीआरसी परिसर में हुआ। चौथी बार युवराज शर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि वीरेन्द्र तिवारी मंत्री पद पर निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी उमेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
युवराज चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष, वीरेन्द्र बने मंत्री

धौरहरा। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के धौरहरा इकाई का चुनाव बुधवार को बीआरसी परिसर में आयोजित किया गया। सर्व सम्मति से चौथी बार युवराज शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। वहीं मंत्री पद पर वीरेन्द्र तिवारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री को माला पहनाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। चुनाव के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा व जिला मंत्री संतोष कुमार की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी उमेश चौरसिया की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए युवराज शर्मा और मंत्री पद के लिए वीरेंद्र तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय पूरा होने तक दोनों पदों पर कोई और नामांकन नहीं हुआ। इस पर दोनों पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष व मंन्त्री को चुनाव अधिकारी उमेश चौरसिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष मिथिलेश राना, कृपा शंकर, गोपाल शंकर अवस्थी, नरेंद्र वर्मा, प्रियावर्त श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, सतेंद्र कुमार तिवारी, योगेंद्र मिश्र सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।