शिविर में 104 लोगों का उपचार
देवरी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई। कुल 103 लोगों की...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी के प्रांगण में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित जागरुकता लाने की जानकारी दी गई। पाटलावती सेवा सदन तिसरी एवं कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सौजन्य से कुल 103 लोगों की स्वास्थय जांच की गई। जिसमें 94 स्कूली बच्चों का ब्लड सैंपल की भी जांच की गई। बाद में सभी बच्चों को उनके रक्त समूह जांच का प्रमाणित प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) भी वितरण किया जाएगा। मौके पर सुनील कुमार महतो, राकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, अहिल्या सिंह, पुष्पा देवी, बालकृष्ण गुप्ता, सेविका नीलम गुप्ता, सहिया उमा देवी, सुष्मिता कुमारी, मधु कुमारी, बहामुनि बेसरा, महिला मंडल से सबिता देवी, चमेली देवी, पारो देवी तथा ग्रामीण रुपया देवी, कर्मी देवी, सुकरी देवी सहित बच्चे-बच्चियां और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन से सुरेंद्र पंडित, उदय राय, संदीप नयन, राजू सिंह, मनीषा मरांडी आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।