Minor Girl Kidnapped in Rajpura Family Seeks Police Help किशोरी के अपहरण का आरोप, पुलिस कर रही जांच, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMinor Girl Kidnapped in Rajpura Family Seeks Police Help

किशोरी के अपहरण का आरोप, पुलिस कर रही जांच

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण हो गया है। किशोरी की मां ने बताया कि रविवार को उनकी बेटी स्कूल के काम से गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी के अपहरण का आरोप, पुलिस कर रही जांच

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर उनकी बेटी स्कूल के एक काम से पास के कस्बे गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की, मगर कोई पता नहीं चला। किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि पास के ही गांव का एक युवक अपने तीन साथियों की मदद से उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया। यह जानकारी परिजनों को तीन दिन बाद मिली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और किशोरी की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।